जमशेदपुर : जुगसलाई रेलवे फाटक के निकट भारी वाहन की चपेट में आने से जुगसलाई बलदेव बस्ती के रहनेवाले मनोज प्रसाद (37) की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की रात मनोज अपने घर की तरफ पैदल ही जा रहे थे. इस बीच ही भारी वाहन ने उन्हें रौंद दिया.
घटना के बारे में मनोज की पत्नी पूनम का कहना है कि वे जुगसलाई में जलपान की दुकान चलाते थे. रात को दुकान बंद कर 9 बजे के बाद घर लौट रहे थे. इस बीच ही घटना घटी.
सदर से किया एमजीएम रेफर
पूनम का कहना है कि जुगसलाई पुलिस ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि पति हादसे में घायल हो गया है. इसके बाद वह सदर अस्पताल मिलने पहुंची थी. यहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया था. यहां पर रात के 12.30 बजे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
20 साल पहले हुई थी शादी
पूनम देवी का कहना है कि उसकी सादी 20 सालों पूर्व हुई थी. उसके तीन बच्चे भी हैं. अब पति के बिना बच्चों का पेट कैसे पालेगी यही चिंता उसे सता रही है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है.
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है पुलिस
इधर घटना के बाद जुगसलाई पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगालकर भारी वाहन की टोह ले रही है. पुलिस का कहना है कि वाहन का कुछ पता चलने के बाद ही पुलिस मामले में कुछ कर सकती है.