जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इसके अधीन संचालित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज समेत अन्य सभी सरकारी कॉलेज में मैथमेटिक्स में एमएससी नहीं हो पा रही है. जिसके चलते विद्यार्थी को या तो पीजी डिपार्टमेंट कोल्हान विश्वविद्यालय जाना पड़ रहा है, या प्राइवेट कॉलेज करीम सिटी कॉलेज जाना पड़ रहा है.
जमशेदपुर शहर से दूर कोल्हान विश्वविद्यालय की पीजी विभाग में जाना यहां के विद्यार्थियों द्वारा रोजाना असंभव हो रहा है और दूसरी तरफ करीम सिटी कॉलेज में मनमाने फीस आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में वे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. विश्वविद्यालय को इसपर पहल करने की जरूरत थी. विश्वविद्यालय द्वारा बिना पहल किये ही पीजी में नामांकन की प्रक्रिया कर रही है.
छात्र नेता अमर तिवारी ने की सरकार से शिकायत
इसको लेकर छात्र नेता अमर तिवारी ने सरकार से इसकी शिकायत की है. निवेदन किया है कि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में मैथमेटिक्स में एमएससी की पढ़ाई शुरू कराई जाए.