ADITYAPUR : आदित्यपुर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त समेत सफाई टीम इन दिनों आदित्यपुर के प्रमुख सड़क, चौक चौराहो पर चल रहे सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण कर रही है. इसके तहत आदित्यपुर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शंभू प्रसाद कुशवाहा ने आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग जियाडा प्रशासनिक भवन के समक्ष चल रहे सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान इन्होंने सफाई संवेदक और एजेंसी को बेहतर तरीके से काम करने का स्पष्ट निर्देश दिया. इन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग के साथ सफाई संवेदक एजेंसियों द्वारा संख्या बल के अनुरूप सफाई कर्मियों से कार्य कराया जा रहा है अथवा नहीं इसकी भी जांच की जा रही है. इस मौके पर उनके साथ सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान, साफ सफाई कार्य के प्रभारी शशि शेखर भी मौजूद रहे.
वार्ड और मोहल्ले में औचक निरीक्षण नहीं
आदित्यपुर के मुख्य सड़क समेत चौक- चौराहों पर सफाई कार्य औचक निरीक्षण के अलावा कॉलोनी आवासीय क्षेत्र और बस्तियों में गंदगी के अंबार के मुद्दे पर सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड क्षेत्र में भी सफाई कार्यो की समीक्षा और निरीक्षण किया जाएगा. बहरहाल, जिस तरह से मुख्य सड़क की साफ-सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है, उसे लेकर वार्ड, मोहल्ले और बस्तियों के लोग तो फिलहाल अपने क्षेत्र की उपेक्षा ही मान रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड और झारखंड सरकार ने औद्योगिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया