जमशेदपुर : झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि नये साल 2024 की शुरूआत के पहले दिन ही शाम से मौसम का मिजाज बदलने लगेगा. शाम और रात होते ही बादल उमड़ने-घुमड़ने लगेंगे. इस बीच हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि पलामू संभाग से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने के कारण बारिश तेज नहीं होगी. हल्के दर्जे की ही बारिश एक जनवरी, 2 जनवरी और 3 जनवरी को हो सकती है.
एक जनवरी से बढ़ेगी ठंड
एक जनवरी से ही ठंड में बढ़ोतरी होने लगेगी. मौसम विभाग का कहना है कि ठंड में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद ठंड में कमी देखने को मिलेगी.
11 से 14 डिग्री के बीच है न्यूनतम तापमान
झारखंड में वर्तमान में 11 से 14 डिग्री के बीच ही न्यूनतम तापमान है. यह सामान्य से करीब 3 डिग्री ज्यादा है. पिछले चार दिनों से ठंड में बढ़ोतरी हुई है.