जमशेदपुर : साकची थाना परिसर में जब्त की गई एक कार में रविवार की शाम को अचानक से आग लग गई. आग लगने से कार के अलावा अन्य जब्त वाहन भी इसकी चपेट में आ गए थे. अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर जब्त कार में आग लगने के बाद इसकी भरपाई कौन करेगा? क्या पुलिस इस दिशा में पहल करेगी? मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी? सवाल लोगों के जेहन में है.
थाना कैंपस की चहारदीवारी के भीतर ही चिड़िया बेचनेवाला खालिद अवैध रूप में झोपड़ी बनाकर रह रहा था. उसकी झोपड़ी में ही पहले आग लगी थी. झोपड़ी की आग ने ही साकची थाने में जब्त की गई कुछ गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.
दमकल ने पाया काबू
घटना के बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद दमकल की दो गाड़िया पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
घटना में हुआ है काफी नुकसान
घटना में पुलिस को काफी नुकसान हुआ है. इसका हर्जाना कौन भरेगा. चर्चा का विषय बना हुआ है. जिनकी गाड़ियां जली है उसकी भरपाई कौन करेगा.