JHARKHAND NEWS : ईडी की तरफ से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की परेशानी बढ़ने के साथ ही अब राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. इसके साथ ही बिहार का फार्मूला भी झारखंड में लागू करने की कवायद शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा दे सकते हैं और अगला सीएम वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को बना सकते हैं. इसको लेकर बुधवार को विधायक दल की एक बैठक भी सीएम हेमंत सोरेन ने बुलाई है. बैठक में ही सबकुछ साफ सकता है.
बताया जा रहा है कि गिरिडीह के गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने इसी कारण से अपना इस्तीफा दिया है. अब उनकी सीट पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव लड़ सकती हैं. हालाकि यह सब सीएम बनने क बाद होगा.
सीएम हेमंत को सता रहा गिरफ्तारी का भय
सूत्रों का कहना है कि सीएम हेमंत सोरेन को अब गिरफ्तारी का भय सताने लगा है. वे गिरफ्तार हो जाएं उसके पहले ही अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी सौंप देना चाहते हैं.
बेहिसाब धन-दौलत की भूख में फंसे सोरेन परिवार- बाबूलाल
इधर झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन बेहिसाब धन-दौलत की भूख के चक्कर में फंस गए हैं. अब हेमंत सोरेन का कोई भी पैंतरा काम नहीं आ रहा है. लालू प्रसाद यादव की याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें भी जब जेल जानी पड़ी थी तब पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बना दिया था.