जमशेदपुर : बागबेड़ा पश्चिम कीताडीह के पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव को पुलिस प्रशासन की ओर से 11 जनवरी से तड़ीपार किए जाने का विरोध जिला स्तर पर शुरू हो गया है। राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को राष्ट्रपति के नाम पर डीसी सूरज कुमार को 106 पन्ने का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई।
बागबेड़ा थानेदार पर पक्षपात करने काआरोप
पूरे मामले में मनोज गुप्ता ने बागबेड़ा के नए थानेदार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जितेंद्र यादव को स्थानीय लोगों ने पंचायत समिति सदस्य चुना है। पूर्व में उनके खिलाफ जो मामले दर्ज कराए गए थे उसमें तड़ीपार करने का कोई भी प्रावधान नहीं हैं। पांच साल से वे जनप्रतिनिधि हैं और लोगों की समस्याओं का भी समाधान बैठक करके करते हैं।
तख्तियां लेकर किया गया विरोध
मौके पर पहुंचे लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। इसमें खासकर महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। लोगों ने जानना चाहा है कि आखिर किस अपराध में उन्हें तड़ीपार किया गया है। जिले में जो माफिया और अपराधी किस्म के लोग हैं जो खुलेआम घूम रहे हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
सीबीआई जांच की मांग की
मनोज गुप्ता ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग राष्ट्रपति से की है। अगर निष्पक्ष जांच होता है तो सच्चाई खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी। उनके साथ साजिश रचकर पुलिस प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। जांच के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।