GHATSHILA : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मुसाबनी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के सुरदा माइंस और प्रशासनिक भवन के गेट को गुरूवार को ठेका मजदूरों ने जाम कर दिया. आदिम जनजाति कल्याण समिति के बैनर तले मजदूरों ने यह गेट जाम किया. इसका नेतृत्व समिति की जिला अध्यक्ष रानी सबरीन कर रही थी. इस दौरान करीब दो सौ ठेका मजदूरों ने काम में समायोजित करने की मांग जोरशोर से उठाई. साथ ही, इन मजदूरों ने एमएमपीएल ठेका कंपनी के पदाधिकारियों को गेट से अंदर जाने नहीं दिया, जिससे काम पूरी तरह प्रभावित रहा. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रानी साबरी ने कहा कि एमएमपीएल ठेका कंपनी द्वारा लगभग 600 मजदूरों को ओटी देकर काम करवाया जा रहा है. वहीं, 200 ठेका मजदूर काम से बैठे हुए हैं. काम से बैठे 200 ठेका मजदूरों को समायोजित करने की मांग को लेकर यह गेट जाम किया गया है. जब तक मजदूरों की मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक गेट जाम जारी रहेगा. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं इस दौरान काम से बैठे ठेका मजदूर सूरज कुमार ने बताया कि काम नहीं मिलने पर हम सभी 200 मजदूरों की माली हालत बेहद खराब हो गई है. स्थिति यह है कि बच्चों ने स्कूल तक जाना छोड़ दिया है. मजदूरों को घर चलाने में काफी मुश्किलें आ रही है. दूसरी ओर ठेका कंपनी द्वारा मजदूरों को ओटी देकर काम कराए जा रहा है. वहीं हम सभी मजदूर काम से बैठे हुए हैं, यह कहां का न्याय है. इस तरह का अन्याय मजदूर किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इधर, सुरदा ग्राम सभा ने भी मजदूरों के आंदोलन में अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को रोटेशन पर सामान ड्यूटी दिया जाए. इन मजदूरों की मांग जायज है.