Home » जमशेदपुर : जिले के जविप्र दुकानदारों ने कोरोना काल में घर से राशि खर्च कर लोगों को खाद्यान्न बांटा, डीसी को ज्ञापन सौंपकर कहा राशि का अबतक नहीं किया गया है भुगतान
जमशेदपुर : जिले के जविप्र दुकानदारों ने कोरोना काल में घर से राशि खर्च कर लोगों को खाद्यान्न बांटा, डीसी को ज्ञापन सौंपकर कहा राशि का अबतक नहीं किया गया है भुगतान
जमशेदपुर : जिले के जविप्र दुकानदारों ने कोरोना काल में घर से राशि खर्च करके लोगों को खाद्यान्न देने का काम किया था, लेकिन अभी तक उनके खाते में राशि का भुगतान सरकार की ओर से नहीं किया गया है। इसी मांग को लेकर झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानदास संघ की ओर से सोमवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है। डीसी को बताया गया है कि राशि का भुगतान नहीं किए जाने के कारण जविप्र दुकानदारों की हालत खराब हो गई है। वे अपने परिवार के साथ भुखमरी की स्थिति में आ गए हैं।
सात समस्याओं से जूझ रहे हैं जविप्र दुकानदार
इस दौरान जविप्र दुकानदारों ने 7सूत्री ज्ञापन भी डीसी को सौंपा है। इसमें अप्रैल से लेकर नवंबर 2020 की राशि का भुगतान करने, गोदामों से उठाव के लिए प्रति क्विंटल 30 रुपये का भुगतान करने, पूर्व की तरह की जूट बोरा की सुविधा देने, राशन कार्ड धारियों की संख्या सीमित करने, बगैर जांच के किसी भी दुकानदार को निलंबित नहीं करने, बायोमैट्रिक सिस्टम से राशन का वितरण करने से दुकानदारों के साथ मारपीट की संभावनाएं बनी रहती है। राशन उठाव के बावजूद विभाग को शिकायत करने वाले कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ये थे मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के अध्यक्ष मोहन साव पारस, प्रमोद गुप्ता, बिनोद साव, संजय साव, मंटू साव के अलावा बड़ी संख्या में संघ के लोग मौजूद थे।