JHARKHAND NEWS : एसीबी की टीम ने शुक्रवार को धनबाद के सिविल सर्जन ऑफिस में छापेमारी कर यहां के लिपिक उमेश प्रसाद को 4000 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
सीएस ऑफिस के लिपिक उमेश प्रसाद के बारे में बताया जा रहा है कि उसने विकलांग प्रमाण-पत्र बनवाने के नाम पर 4000 रुपये की घूस मांगी थी. इसके बाद इसकी जानकारी वादी की ओर से एसीबी कार्यालय में जाकर दी गई थी.
फिर से सुर्खियों में आ गया
धनबाद का सीएस ऑफिस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. पहले से ही एक कर्मचारी के खिलाफ मामला चल रहा है. यह दूसरा मामला शुक्रवार को सामने आते ही सिर्फ धनबाद में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में घटना की चर्चा हो रही है. इसके पहले लोयाबाद थाने के एएसआई को घूस लेते हुए एसीबी की ओर से गिरफ्तार किया गया था.