WEST BENGAL NEWS : पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले के मामले में ईडी की टीम शुक्रवार को टीएमसी नेता शेख शाहजहां और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के बोनगांव आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने पूरी टीम पर हमला बोल दिया. कार में भी तोड़फोड़ कर दी. इस बीच टीम के कई अधिकारियों के सिर भी फूट गए. घटना में कई घायल हो गए हैं.
पूरी घटना के दौरान ही ईडी टीम की ओर से टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीआरपीए जवानों को खदेड़ा
आरोप है कि भीड़ ने मौके पर तैनात सीआरपीए जवानों को भी खदेड़ दिया. बताया जा रहा है कि ईडी टीम को पूरी तरह से हमलावरों ने घेर लिया था. उसके बाद हमला किया गया.
वनमंत्री के आवास पर पहले हो चुकी है छेपेमारी
ईडी टीम की ओर से 26 अक्टूबर 2023 को पूर्व वनमंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के ठिकाने पर छापेमारी की गई थी. इसके बाद ठीक दूसरे दिन उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उनपर आरोप है कि 2004 में एक चावल मिल के मालिक थे. इधर 2 सालों में और तीन कंपनियां खड़ी की थी. इसी मामले में छापेमारी की गई थी.