JHARKHAND NEWS : मनरेगा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में रांची के होटवार जेल में बंद सस्पेंड आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को एसपी (सुप्रीम कोर्ट) से सोमवार को फिर से झटका लगा है. उनकी जमानत पर सुनवाई अब मार्च महिने में होगी.
आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ पुख्ता सबुत मिलने के बाद 11 मई 2022 को ईडी की ओर से गिरफ्तार किया गया था. इस बीच पूजा के पति अभिषेक के घर छापेमारी के दौरान नकद 20 करोड़ रुपये भी बरामद किया था. इसके बाद अभिषेक को भी जेल भेजा गया था, लेकिन वे अभी एंटी सेपेटरी बेल पर जमानत पर हैं.
पति के खाते में रुपये ट्रांसफर करने का आरोप
पूजा सिंघल पर आरोप है कि वह अपने पति के खाते में रुपये ट्रांसफर किया करती है. इसके बाद ही ईडी की ओर से जांच के बाद आवास पर छापेमारी की गई थी. पीएमएलए (धन शोधन रोकधाम अधिनियम) के तहत पूजा सिंघल पर कार्रवाई की गई है.