BIHAR NEWS : नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी की ओर से कोर्ट में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मंगलवार को चार्जशीट दाखिल किया गया है. मामले में कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
चार्जशीट दाखिल करने के मामले में कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें राबड़ी देवी और मीसा भारती के अलावा ह्द्यानंद चौधरी, अमित कत्याल और हिमा यादव भी शामिल हैं.
कोर्ट में होगी 16 जनवरी को सुनवाई
ईडी की ओर से चार्जशीट दाखिल करने के बाद अब कोर्ट में मामले की 16 जनवरी को सुनवाई की जाएगी. इसके पहले मामले में सीबीआई की ओर से भी आरोप पत्र कोर्ट में सबमिट का गया था.
लालू यादव और तेजस्वी ने समन को नहीं दी तरजीह
मामले में ईडी की ओर से पूर्व में राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को समन भेजा गया था, लेकिन दोनों की ओर से समन को तरजीह नहीं दी गई. अंततः ईडी की ओर से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया गया.
तब रेलमंत्री थे लालू प्रसाद यादव
नौकरी के बदले जमीन का मामला तब का है जब लालू प्रसाद यादव रेलममंत्री थे. घटना वर्ष 2004 से लेकर 2009 के बीच की है. रेलवे में नियुक्तियां हुई थी. इसके एवज लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार के सदस्यों को जमीन दी गई थी. इसी मामले में एफआइआर की गई थी.