जमशेदपुर : नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपये की ठगी करने के एक मामले में टाटा रायसन के बर्खास्त कर्मचारी अशोक कुमार को सिदगोड़ा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. आरोपी सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह वर्कर्स फ्लैट मकान नंबर 288 का रहनेवाला है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी अशोक कुमार को पुलिस ने मंगलवार को चाय बेचते हुए सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
पूर्व में भी जा चुका है जेल
आरोपी अशोक कुमार इस मामले में पहले भी जेल जा चुका है. हाईकोर्ट से उसकी जमानत इस शर्त पर हुई थी कि वह बाहर आने के बाद वादी को नकद 3 लाख रुपये लौटा देगा.
सोनारी इलाके का है शिकायतकर्ता
घटना की शिकायत करनेवाला संतोष कुमार सोनारी कुम्हारपाड़ा बी ब्लॉक मकान नंबर 1076 का रहनेवाला है. घटना के संबंध में 2018 में मामला दर्ज कराया गया था.
गिरफ्तारी के लिए एसएसपी को भी सौंपा गया था ज्ञापन
आरोपी अशोक कुमार को गिरफ्तारी करने के लिए इसके पहले एसएसपी को भी ज्ञापन सौंपा गया था. उसके खिलाफ फिर से गैर जमानतीय वारंट निकला हुआ था. बताया जा रहा है कि कई लोगों को नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आने के बाद ही कंपनी की ओर से उसे एक साल पहले बर्खास्त कर दिया गया.