JHARKHAND NEWS : गुमला में नक्सलियों का दस्ता एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. सोमवार की रात के एक से 2 बजे के बीच नक्सलियों का दस्ता सेरेंगदाग माइंस पहुंचा और वहां पर खड़े एक वाहन को बम से उड़ा दिया जबकि 7 वाहनों को फूंक दिया. इसके बाद नक्सलियों ने वहां पर काम करनेवाले मजदूरों को जान से मार देने की धमकी दी और चलते बने.
सेंरेंगदाग के मजदूर माइंस के पास ही पुलिस पीकेट में जाकर रात को सो रहे थे. इस बीच नक्सलियों का दस्ता पहुंचा था और उन्हें जगाया. इसके बाद पेट्रोल मांगा और गाड़ियों पर छिड़ककर फूंक दिया.
रविंद्र गंझू का नाम आ रहा है सामने
वाहनों को फूंकने के मामले में माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि घटना को वह खुद लीड कर रहा था. गुमला में 5 सालों के बाद नक्सलियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.