जमशेदपुर : ऑल इंडिया लॉयर्स कौंसिल झारखंड के प्रदेश सचिव गुड्डू हैदर ने कहा है कि 22 साल तक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली बिलकिस बानो की हिम्मत को सलाम करने का दिल करता है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक नजीर कायम किया है. या फैसला ऐतिहासिक है. गुजरात सरकार ने अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए सजायाफ्ता अपराधियों को कैद से आजाद करके एक गलत परम्परा की शुरुआत की थी.
सत्ता में बैठे लोगों के मन में न्याय के प्रति उदासीनता बढ़ेगी. दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लोगों में न्याय के प्रति विश्वास बढ़ेगा. इस फैसले को मुकाम तक पहुंचानेवाली सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रा जयसिंह का योगदान को भी हमेशा याद किया जाएगा.