JHARKHAND NEWS : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में अगले 2-3 दिनों के भीतर बारिश हो सकती है. 17 जनवरी को भी बारिश होने के संकेत दिए गए हैं. पुर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके पहले 17 जनवरी को बादल भी छाए रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में कोहरा और धुंध से अगले 16 जनवरी तक राहत नहीं मिलने वाली है.
2-3 दिनों बाद बारिश की संभावना
कहा गया है कि राज्य में अगले 2-3 तीनों के भीतर सुबह के समय हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
तापमान में आएगी 3 से 5 डिग्री तक गिरावट
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों के भीतर तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. ऐसे में ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में किसी तरह का परिवर्तन आने की संभावना नहीं है.