BIHAR NEWS : मुंगेर के नोट्रेडेम स्कूल के लैब से गैस रिसाव से स्कूल के 8 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. बच्चों की हालत बिगड़ने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए हैं.
घटना के बारे में मुंगेर अस्पताल के अधीक्षक रमण कुमार ने बताया कि घटना के समय स्कूली बच्चों ने घुटन महसूस किया था. तब बच्चे लैब के भीतर ही मौजूद थे.
घबराए हुए हैं स्कूली बच्चे
घटना के बाद बच्चों को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तब से ही बच्चे घबराए हुए हैं. बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वहीं घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से चुप्पी साथ लिया गया है.
आखिर किसकी लापरवाही
पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की ही लापरवाही की बात सामने आ रही है. आखिर लैब से गैस का रिसाव हो रहा था, तब बच्चों को लैब के भीतर क्यों रखा गया था? आखिर गैस का रिसाव किन कारणों से हो रहा था? आखिर लैब इंचार्ज कौन थे? वहीं घटना की सूचना अभिभावकों को मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया.