NEW DELHI NEWS : इंडिया गठबंधन की शनिवार को वर्जुअल बैठक हुई. बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए. इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की गई और कहा गया कि यह अच्छे संकेत नहीं हैं.
इधर बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि वे इंडिया गठबंधन में संयोजक का पद नहीं चाहते हैं. उन्हें किसी पद की लालसा नहीं है.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, संजय झा, एनसीपी नेता शरद पवार, डीएमके नेता स्टालिन, सीताराम येचुरी आदि शामिल थे.
सीट शेयरिंग पर भी हुई चर्चा
वर्जुअल बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा की गई. हालाकि अभी तक शीट शेयरिंग को लेकर कुछ स्पष्ट नजिते सामने नहीं आए हैं. वैसे बिहार में जदयू की ओर से 17 सीटों की दावेदारी पहले से ही की जा रही है.