जमशेदपुर : बजट पर पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कु णाल षाड़ंदी ने कहा कि बजट नए भारत की नई अर्थनीति का प्रकटीकरण है। कोरोना काल में व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन है। निः संदेह यह बजट सभी भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करता यह आम बजट सर्वोत्कर्ष को समर्पित है। बजट में किसान, माध्यम वर्ग, गरीब, महिलाओं सहित रोजगार सृजन की चिंता स्पष्ट दिखाई देती है।