JHARKHAND WEATHER : अगर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ईडी की दरबार में नहीं पहुंचते हैं तो क्या होगा? यह सवाल अब लोगों के जेहन में है. लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर जब सीएम अपने स्तर से ठीक हैं तब उन्हें ईडी की दरबार में हाजिरी लगाने में क्या परेशानी हो रही है. पूरे प्रकरण में आम लोग अब तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन के लोग भी ईडी की ओर से भेजे गए 8वें समन पर चुटकी लेने से नहीं चूक रहे हैं.
ईडी की ओर से समन में यह जवाब देना कि अगर आप नहीं आए तो हम खुद आपके पास आएंगे. इसका मतलब क्या होता है? कुल मिलाकर यह साफ है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर अब कानून का शिकंजा कसने वाला है.
कानूनी प्रक्रिया ही राह चलेगी ईडी
अब सीएम के मामले में ईडी की ओर से पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया को करने की तैयारी कर ली है. अब 20 जनवरी को सीएम को गिरफ्तार किया जाता है या सीएम खुद दरबार में हाजिरी लगाने के लिए जाएंगे? इसका जवाब तो 20 जनवरी को ही मिल सकेगा. उन्हें 16 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक का समय गया है.
सीएम को कब-कब भेजा गया है समन
14 जनवरी 2024 को 8वां समन भेजा गया है. इसके पहले 12 दिसंबर 2023 को 7वां समन भेजा गया था. 4 अक्टूबर 2023 को छठा समन, 23 सितंबर 2023 को 5वां समन, 9 सितंबर 2023 को चौथा समन भेजा गया था. 8 और 24 अगस्त को भी समन भेजा गया था.