BIHAR NEWS : जहां सोमवार की सुबह रोहतास में मॉब लिंचिंग में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी वहीं दोपहर बाद औरंगाबाद के नबीनगर में भी मॉब लिंचिंग में तीन लोगों की हत्या करने की घटना सामने आई है. घटना के बाद पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. समाचार लिखे जाने तक घटना में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेतरिया मोड़ के पास पहले से ही सड़क जाम की समस्या बनी हुई थी. इस बीच एक कार को दुकान के ठीक सामने ही खड़ा कर दिया गया था. इसका विरोध दुकानदार ने किया था.
विरोध करने पर मार दी गोली
कार सवार विरोध के बाद गुस्से में आ गया था. इसके बाद उसने पिस्टल निकाली और गोली मार दी. यह गोली दुकानदार के बगल में बैठे बुजुर्ग को लगी थी. इसके बाद घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई.
गुस्साए लोगों ने कार सवार दो की पीट-पीटकर हत्या की
घटना के बाद से आक्रोशित भीड़ ने कार पर सवार चार लोगों में से 2 की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि दो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. एसपी स्वप्नाजी मेश्राम ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.