JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 16 जनवरी से लेकर अगले 22 जनवरी तक बारिश नहीं होगी. इस बीच लोगों को सिर्फ कोहरा और धुंध का ही सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 2 दिनों के भीतर 2 से 3 डिग्री तक तापमान और गिरेगा.
अभी झारखंडवासियों को ठंड से राहत नहीं मिलनेवाली है. अभी ठंड में और बढ़ोतरी होनेवाली है. अब राहत की बात यह होगी कि झारखंड में बारिश के आसार नहीं हैं. अगर बारिश होती तब ठंड में बेतहाशा वृद्धि हो सकती थी.
कोहरा-धुंध के बाद साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि सुबह के समय कोहरा और धुंध के बाद मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. 16 जनवरी की बात करें तो सुबह 7 बजे से ही सूर्य निकला था, लेकिन तेज बिल्कुल ही नहीं थी. ठंडी हवाएं चल रही थी.
22 जनवरी के बाद कनकनी कम होने की संभावना
मौसम विभाग की ओर से अबतक यह घोषणा नहीं की गई है कि कनकनी में कमी कब से आएगी, लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले 22 जनवरी से कनकनी में कमी आए.