जमशेदपुर : गोविंदपुर धुंआ कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार को एसएसपी किशोर कौशल से मिलकर गोविंदपुर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि गोविंदपुर थानेदार बस्ती के लोगों की बातें नहीं सुनते हैं. जो गलत प्रवृति के लोग हैं उनकी ही बातें सुनी जाती है.
लोगों का कहना है कि 14 जनवरी को धुंआ कॉलोनी में गणेश मार्डी की ओर से मारपीट की गई थी. इस दौरान गणेश पहले थाने पर पहुंच गया था. पीछे से जब सोनाराम सोरेन अपनी शिकायत लेकर पहुंचा तो थानेदार ने उसे भगा दिया.
पहले से विवादित है आरोपी
आरोपी के बारे में लोगों ने एसएसपी को बताया कि उसका पहले से ही धुंआ कॉलोनी के बस्तीवासियों से विवाद चल रहा है. ऐसे में पुलिस की ओर से बस्ती के लोगों का पक्ष नहीं सुनना पक्षपातपूर्ण रवैया जैसा है.