JHARKHAND WEATHER : झारखंड का मौसम मंगलवार की शाम से अचानक से बदल गया है. ठंडी हवाएं भी चलने लगी है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 17 और 18 जनवरी को राज्य के दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 19 जनवरी से मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा. इस बीच सुबह के समय कोहरा और धुंध का भी सामना होता रहेगा.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में कहा गया है कि देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा आदि जिले में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है.