जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने राज्य के सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट करके सरस्वती पूजा पर गाईड लाईन जारी करने की मांग की है। सरस्वती पूजा को लेकर शिक्षण संस्थानों में अब भी असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। सरकार ने सिनेमाघरों, स्वीमिंग पुल, बार आदि को चालू करवा दिया है, लेकिन पर्व-त्योहारों पर अब भी असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। उन्होेंने इसके लिए डीसी के स्तर पर डाईड लाईन जारी करने की मांग की है। मामले में त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी विचारणीय विषय बताते हुए प्रशासन से ससमय निर्णय लेने की वकालत की है। इधर शिक्षा सत्याग्रह के नेता अंकित आनंद ने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक है कि सरकार की प्राथमिकताएं छात्र हित ना होकर राजस्व अर्जित करने मात्र तक सीमित हो रही है। कहा कि सिनेमाघर, बार एवं स्विमिंग पूल को सामान्य रूप से संचालित करने की अनुमतियां दिये गये हैं किंतु कोचिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आशय में अबतक सरकार के स्तर से निर्णय लंबित है।