JHARKHAND NEWS : पलामू में गुरुवार को थोक किराना व्यापारी शुभम कुमार की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने पलामू में बाजार बंद रखा. साथ ही हरिहरगंज में सड़क जाम भी कर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और किसी तरह से सड़क जाम को हटाने का काम किया.
घटना छतरपुर की है. घटना के समय शुभम कुमार (27) तगादा करने के लिए अपनी कार से निकले हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी कार को जपला रोड के होंडा शोरूम के पास खड़ी की थी. इस बीच अपने पिता के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे.
बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारी गोली
घटना के समय बाइक सवार तीन बदमाश कार के करीब पहुंचे थे. इसके बाद उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और फरार हो गए. घटना के बाद परिजन शुभम को इलाज के लिए रिम्स लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में दम तोड़ दिया.
पुलिस-प्रशासन के खिलाफ लगाए तीखे नारे
व्यापारी शुभम की हत्या के बाद पलामू के व्यापारियों ने सड़क जाम के दौरान तीखे नारेबाजी भी की. व्यापारियों का कहना है कि पलामू में अब व्यापारी पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हत्या के ठीक दूसरे दिन शुभम का अंतिम संस्कार कर दिया गया.