जमशेदपुर : आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को सिदगोड़ा के बाबूडीह बस्ती में अवैध शराब चुलाई करने वाली गोदाम में छापमारी करके नष्ट कर दिया गया। मौके से आबकारी विभाग की ओरप से 500 लीटर अवैध महुआ शराब भी ब रामद किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जब आबकारी विभाग की टीम बाबूडीह में पहुंची थी, तब सभी आरोपी भाग रहे थे, लेकिन सभी को खदेड़ कर धर-दबोचा गया।
पकड़ा गया सहयोगी और सप्लायर
गिरफ्तार आरोपियों में से विजय यादव भुइयांडीह नंदनगर का रहने वाला है जबकि गमेश लोहार बिरसानगर के हुरलुंग का रहने वाला है। इसमें से विजय शराब की सप्लाई करने का काम करता है जबकि दूसरा गणेश सहयोगी के रूप में काम करता था।
कार से ढोया जा रहा था महुआ शराब
आबकारी विभाग का कहना था कि उस ईलाके में कार से ही अवैध महुआ शराब की ढुलाई की जा रही थी। इसकी जानकारी पहले से ही मिल गई थी। इसके बाद ही पूरी योजना ब नाकर छापेमारी की गई थी।
ये हुआ बरामद
आबकारी विभाग की टीम ने बाबूडीह ईलाके से 500 लीटर महुआ शराब के अलावा, दो मारूति कार और एक स्कूटी के अलावा अन्य सामानों को भी ब रामद किया है। आबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।