जमशेदपुर :ओडिशा की एक अबला 14 दिसंबर से ही इलाज के लिए इधर-से-उधर भटक रही है, लेकिन उसका अभी तक ठीक से इलाज नहीं हो सका है. अपनी 10 साल की बेटी को लेकर डीसी और एसएसपी कार्यालय का भी चक्कर लगा चुकी है, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर वह खासा परेशान है और पिछले दो दिनों से एसएसपी कार्यालय परिसर में ही डेरा डाले हुए है.
जब वह बीमार थी तब उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. यहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. अब उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है.
कौन पहुंचाएगा रिम्स
इस अबला बबीता को आखिर रिम्स कौन पहुंचाएगा. इसकी सुधि कोई नहीं ले रहा है. कहने को तो सरकारी एंबुलेंस की कमी नहीं है, लेकिन बबीता का समस्या के लिए कोई भी अधिकारी प्रयास नहीं कर रहे हैं.
बबीता और रानी को है किडनी और स्टोन की समस्या
बबीता और रानी को किडनी और स्टोन की समस्या है लेकिन उसकी समस्या को सुनने वाला कोई भी नहीं है. अबतक मां-बेटी डीसी और एसएसपी से भी गुहार लगा चुकी है.