जमशेदपुर : सिदगोड़ा थान्तर्गत कालू बगान में बिरसानगर जोन नंबर- 7 के रहने वाले जगदीप सिंह उर्फ गोलू की स्थानीय युवकों ने मारपीट कर हत्या कर दी थी. इस घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे गोलू के परिजनों और पास-पड़ोस के लोगों में रोष का माहौल है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है. इसे लेकर रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल के नेतृत्व में गोलू के परिजन और पास-पड़ोस के लोग जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने प्रशासन से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. उनका कहना है कि अब तक मृतक का अंतिम संस्कार भी नहीं किया गया है. इसे लेकर ही उन्होंने जिला उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई.
यह है घटना
घटना बीते 18 जनवरी की है, जब कालू बगान से गोलू अपने भतीजे के साथ बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान कर्मजीत करमिया, उसका पुत्र रोहित सिंह और उसका दोस्त आनंद सिंह मसीहा सहित 10 से 12 अज्ञात लोगों ने मारपीट की. इस घटना में जगदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ईलाज के लिए टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. इधर घटना की जांच में जुटी पुलिस अब तक सिर्फ रोहित को ही गिरफ्तार कर पायी है. बाकी सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर साकची में सिखों ने दीप जला बांटे लड्डू