JHARKHAND NEWS : झारखंड में बारिश का डर बार-बार लोगों को सता रहा है. साल की शुरुआत से ही मौसम विभाग की ओर से बारिश होने की सूचना बीच-बीच में दी जा रही है. बार-बार बारिश की संभावना व्यक्त किए जाने से लोग इस कारण से परेशान हैं कि कहीं बारिश होने से ठंड का पारा और नहीं बढ़ जाए.
झारखंड मौसम विभाग की ओर 24 जनवरी को हल्के बारिश होने के संकेत दिए गये हैं. यह बारिश राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर होगी.
राज्य में कहां-कहां होगी बारिश
राज्य के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
तीन दिनों में ठंड में होगी 3 डिग्री तक बढ़ोतरी
ठंड से जहां पूरे झारखंड के लोग परेशान हैं वहीं मौसम विभाग की ओर से घोषणा की गई है कि अगले 2-3 दिनों में ठंड में और 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 24 जनवरी से मौसम साफ रहेगा. सुबह की कोहरा और धुंध से लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है.