चाईबासा : चक्रधरपुर से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू कराया गया है। पहली ट्रेन जब चक्रधरपुर स्टेसन पर पहुंची, तब मुसलिम सेंट्रल अंजुम की ओर से लोको पायल का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें माला भी पहनाया गया। इस दौरान लोको पायलेट टी तालुकदार, सहायक लोको पायलट आर के निराला, गार्ड मो. रेहान आदि का स्वागत माला पहनाकर किया गया।
पहुंची थी चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू पैसेंजर
मंगलवार को चक्रधरपुर स्टेशन से राउरकेला तक जाने वाली मेमू पैसेंजर का परिचालन शुरू कराया गया है। मौके पर शहर के मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय भरस्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष ताजम्मुल हुसैन, डॉ. मंगलेश पाठक, भगेरिया फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद भगोरिया, समाजसेवी मो. नईम, कार्यालय अधीक्षक शोएब आलम , हैदर इमाम, बेहरा बाबू आदी के अलावा यात्री व शहरवासी रेल अधिकारी, विभिन्न राजनितिक पाट्रियों के लोग और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद थे।