BIHAR POLITICS :जहां एक तरफ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की ओर से साफ कर दिया गया है कि वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद अब आरजेडी और जदयू में भी दरार आने की खबरें सामने आ रही है. अब यह साफ हो गया है कि इससे इंडिया गठबंधन में भी दरार आ रही है. जहां चार सालों से जदयू और राजद गठबंधन साथ मिलकर बिहार में काम कर रही थी लेकिन अब एमपी चुनाव के पहले ही सीन बिल्कुल ही बदलता दिख रहा है.
आखिर अब बात यह हो रही है कि सीएम नीतीश कुमार ने परिवार वाद का सवाल क्यों उठाया. यह सवाल उन्होंने बुधवार को उठाया था. तब कहा था कि वे कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी हैं. मैंने भी कभी परिवार वाद को बढ़ावा नहीं दिया. उनका यही बयान जदयू और राजद में दरार आने की अटकले लगा रहा है.
एमपी चुनाव के पहले ही कहीं पाला न बदल लें नीतीश
अब बिहार में इस बात की चर्चा हो रही है कि कहीं एमपी चुनाव के पहले ही सीएम नीतीश कुमार अपना पाला न बदल लें. हो सकता है कि वे फिर से भाजपा से हाथ मिला लें. अगर वे इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें सीएम का पद भी हाथ नहीं आनेवाला है. इस बार तेजस्वी यादव इसके लिए आगे चल रहे हैं. अगर भाजपा से नीतीश हाथ मिलाते हैं तो उन्हें सीएम बनने का एक बार फिर से मौका मिल सकता है. अब देखना यह है कि बिहार की राजनीति इस बार किस कवट लेती है.
लालू की बेटी रोहिणी ने क्या कहा
राजद और जदयू के बीच दरार पड़ने वाली खबरों के बीच ही लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं का तरह बदलती जिनकी विचारधारा है. बताया जा रहा है कि इस ट्वीट से सीएम नीतीश कुमार खासा नाराज है. इस नाराजगरी के बाद ही उन्होंने परिवार वाद का सवाल भी उठाया है.