जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में रहनेवाले पूर्व बीएसएफ जवान जयपाल सिंह सरदार पर दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने पत्थर और लाठी से हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद उनका इलाज अस्पताल में कराया गया. इसके बाद मामला पोटका थाने पर पहुंचा. पोटका थाने से मामला बिरसानगर के एसटी/एससी थाने में दर्ज कराया गया है.
मामले में 13 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसमें सुजीत कुमार मंडल, सोमेन मंडल, मंजीत मंडल, बादल दास, चीकू मंडल, अनिमेश दास, उज्जवल दे, स्वपन दे, चंचल मंडल, नारायण कैवर्त, मंटू दास, सजल दे और रोबिन साव को बनाया गया है. सभी आरोपी जुड़ी के शरमदा गांव के रहने वाले हैं.
गाली-गलौज के बाद हमला करने का आरोप
मामले में जयपाल सिंह सरदार का कहना है कि 22 जनवरी को दिन के 2.50 बजे उनपर शरमदा गांव में पहले तो आरोपियों ने जाति सूचक शब्द का उपयोग करते हुए गाली-गलौज की. इसके बाद पत्थर से हमला किया. फिर लाठी और लात-घूसे से बेरहमी से पीटा.
रुपये छीन लेने का भी लगाया आरोप
पूर्व बीएसएफ जवान ने आरोपियों पर नकद 6000 रुपये भी छीन लेने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि मैट्रिक का प्रमाण-पत्र भी आरोपियों ने उनके हाथों से छीन लिया. चश्मा तोड़ दिया और कपड़े भी फाड़ दिए. घटना के बाद उनका इलाज शहर के खासमहल सदर अस्पताल में कराया गया.