आदित्यपुर :75वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को इनसाइड झारखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध ज्योषाचार्य पंडित यूपी मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गोपी रमण सिंह मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद तिरंगे झंडे को सलामी दी.
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्र गान जन-गन मन का गीत लोगों ने गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए गए. इस मौके पर वक्ताओं ने अपना संबोधन भी दिया.
आज के दिन ही बना था संविधान
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद श्री गोपी रमण सिंह ने कहा कि आज के दिन ही देश का संविधान बना था. देश को आजादी को 15 अगस्त 1947 को ही मिल गई थी. संविधान बनने में थोड़ा विलंब हुआ. आज देश की मान-सम्मान को बचाए रखने की जरूरत है. यह कर्तव्य देश के सभी नागरिकों को है. समारोह में इनसाइड झारखंड परिवार के लोग भी मौजूद थे.