JHARKHAND NEWE :झारखंड में अगले सात दिनों तक बारिश नहीं होगी. इस बीच मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा. इस तरह का पूर्वानुमान झारखंड मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. अगले दो दिनों तक ठंड में भी किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होनेवाली है. इस बीच धूप खिलेगी और लोगों को राहत मिलेगी.
मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड के मैदानी ईलाकों में कोहरा और धुंध बरकरार रहेगा. मैदानी ईलाका वैसे जगहों को कहा जाता है जहां पर जल का स्त्रोत हो और खुला क्षेत्र हो. पूरा ईलाका जंगल से घिरा हो.
ठंड अब अलविदा की ओर
ठंड अब कुल मिलाकर अलविदा कहने की ओर है. दो दिनों के बाद ठंड से झारखंड के लोगों को और राहत मिलनेवाली है. झारखंड का सबसे न्यूनतम तापमान गुमला का 3 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी रांची और बोकारो का 6.6 डिग्री और जमशेदपुर का 9.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है. डालटेनगंज का 5.3 डिग्री और चतरा का 3.7 डिग्री, गढ़वा का 4.2 डिग्री, खूंटी का 4.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.