Home » Adityapur : प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, भव्य खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Adityapur : प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, भव्य खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आदित्यपुर : 75 वें गणतंत्र दिवस पर प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से आदित्यपुर एम-9 स्थित दुर्गा पूजा मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के हाथों राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. साथ ही, तिरंगा झंडा को सलामी दी गई.
मौके पर क्षेत्र के कई जाने-माने लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे. अपने संबोधन में पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि आज के दिन ही भारत का अपना संविधान लागू हुआ था. हम देशवासियों का कर्तव्य है कि अपने बहुमूल्य संविधान का सम्मान और देश की रक्षा करें. इस मौके पर सरायकेला खरसावां जिले के डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुये विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, इस मौके पर जाने-माने समाजसेवी सह इनसाइड झारखंड न्यूज के संस्थापक स्वर्गीय प्रवीण सिंह की सेवा भावना को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की गई. साथ ही, संस्था की ओर से भव्य खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इसमें बच्चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता और नृत्य जैसे मनोरंजक कार्यक्रम शामिल रहे. जबकि महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, रस्सी खींच, बैलून फोड़ सहित विभिन्न तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं और बच्चो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था.