BIHAR POLITICS : बिहार का सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है. अबतक जो खबरें सामने आई है उससे तो यही लग रहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस्तीफा देनेवाले हैं. वहीं आरजेडी की ओर से भी समर्थन वापसी को लेकर राज्यपाल से मिलने की योजना है.
बताया जा रहा है कि बिहार की सियासी उठा-पटक के बीच राहुल गांधी ने पूर्व सीएम जीतन राम माझी को फोन किया और गठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया है. जीतन राम माझी पहले से ही भाजपा में शामिल हैं.
जोड़-तोड़ की रणनीति हो गई है शुरू
अब राजद और जदयू की ओर से जोड़-तोड़ की रणनीति शुरु कर दी गई है. अगर नीतीश कुमार भाजपा में शामिल होते हैं तो उसका गणित क्या होगा. अगर राजद की ओर से जोड़-तोड़ किया जाता है तो क्या उसकी सरकार बन सकती है. इसपर ही सभी नेता अपना ध्यान केंद्रीत किए हुए हैं.
राजद की चल रही है बैठक
पटना में राजद विधायकों की बैठक चल रही है. जबकि नीतीश कुमार ने शाम 7 बजे तक सभी विधायकों को पटना में बुलाया है. रविवार की सुबह 10 बजे जेडीयू की भी बैठक होनेवाली है.
चिराग के भी सुर बदले
एलजेपी के चिराग पासवान के भी अब सुर बदल गये हैं. वे एनडीए में शामिल हैं, लेकिन कहा है कि उनके लिए विकल्प खुले हैं. एलजेपी 23 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. वैसे चिराग पासवान की रविवार की सुबह दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ बैठक भी होनेवाली है.