Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची है. ईडी की टीम वहां मुख्यमंत्री से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर सकती है. इसे लेकर राजधानी रांची में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. वहीं, रांची में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. यहां पुलिस बल की तैनात की गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस मामले दसवीं बार समन भेजकर प्रवर्तन निदेशालय ने 27 से 31 जनवरी तक पूछताछ का समय तय करने की बात कही थी. इस बीच 27 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रात में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चार्टर्ड विमान से दिल्ली गए थे. उसके बाद ईडी की टीम भी वहां पहुंच गई है.
यह कहा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने
इधर इस पूरे मामले में भाजपा के प्रेस प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम यदि दिल्ली स्थित झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री के आवास में पहुंची है तो इसके लिए खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यदि शुरूआती दौर से ही जांच एजेंसी का सहयोग करते तो शायद यह नौबत नहीं आती.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी व नीतीश की पोस्टर से पटा बिहार