JHARKHAND NEWS : आखिर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कहां हैं? ईडी भी उनकी तलाश पिछले दो दिनों से कर रही है. झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तो उन्हें लापता घोषित कर दिया है और खोजकर लानेवाले को 11 हजार रुपये का पुरस्कार भी देने की घोषणा कर चुके हैं.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 27 जनवरी को ही दिल्ली रवाना हो गए थे. सोमवार को भी वे दिल्ली में ही थे. दिल्ली में वे कहां थे इसकी जानकारी ईडी को भी नहीं थी. ईडी की टीम उनकी तलाश में दिल्ली आवास पर छापेमारी भी की थी. दिल्ली के साथ-साथ ईडी की ओर से झारखंड में भी छापेमारी की गई थी.
36 लाख नकदी और बीएमडब्लु कार जब्त
ईडी की ओर से मंगलवार को साफ कर दिया गया है कि सीएम के यहां छापेमारी के दौरान नकद 36 लाख रुपये और एक बीएमडब्लु कार बरामद किया गया है.
31 जनवरी को सीएम आवास पर पूछताछ करेगी ईडी
सीएम हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को पूछताछ करने के लिए समय दे दिया है. इसके लिए सीएम आवास पर ही ईडी को बुलाया गया है. जमीन घोटाला मामले में इसके पहले सीएम से 20 जनवरी को ईडी की ओर से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की गई थी.