JHARKHAND NEWS :झारखंड मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को भी पूर्वानुमान में बताया गया है कि 31 जनवरी और एक फरवरी को मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होगी. इस तरह की घोषणा पिछले तीन दिनों से मौसम विभाग की ओर से की जा रही है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 31 जनवरी और एक फरवरी के साथ-साथ 5 फरवरी को भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड राज्य के दक्षिणी और विकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है, इसमें पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिला शामिल है.
2, 3 और 4 फरवरी को साफ रहेगा मौसम
झारखंड में 2 फरवरी, 3 फरवरी और 4 फरवरी को मौसम साफ रहेगा. अभी कोहरा और धुंध से झारखंड के लोगों को राहत नहीं मिलनेवाली है.
बढ़ेगी ठंड और 2-3 दिनों बाद गिरेगा पारा
झारखंड में अगले 2-3 दिनों के भीतर ठंड में 2 से लेकर 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी. इसके ठीक 2-3 दिनों के बाद ही ठंड का पारा गिरेगा और लोगों को राहत मिलेगी.