जमशेदपुर : शहर की सामाजिक संस्था ‘तिरुपति’ की ओर से जमशेदपुर में कुष्ठ रोगियों के बीच संस्था की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान विश्व कुष्ठ दिवस-2024 के महत्व को समझाते हुए तिरूपति संस्था की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सह एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड की महामंत्री शशि आचार्य ने कहा कि इस वर्ष विश्व कुष्ठ रोग दिवस की थीम “कुष्ठ रोग को हराएं” है. इस बीमारी से जुड़े कलंक से निपटने और इसके उपचार के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. विश्व कुष्ठ रोग दिवस (डब्ल्यूएलडी) जनवरी के आखिरी रविवार को मनाया जाता है. विश्व कुष्ठ दिवस 2024 का विषय “ बीट लेप्रोसी ” है. यह विषय इस दिन के दोहरे उद्देश्यों को विश्व कुष्ठ दिवस की थीम ” बीट लेप्रोसी ” थीम दिन के दो उद्देश्यों पर जोर देती है. कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक को खत्म करना और जागरूकता फैलाना है. (नीचे भी पढ़ें)