Ranchi : झारखंड में छाया सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच तय कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार की शाम महागठबंधन के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया. इस पर राज्यपाल ने विचार कर जल्द उन्हें बुलाने का समय देने का आश्वासन दिया है. राज्यपाल से मुलाकात कर निकलने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें बुलाया जाएगा. हालांकि अभी राजभवन की ओर से समय नहीं दिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि इससे पहले महागठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था. उसके बाद राज्यपाल ने पांच विधायकों के साथ मिलने का गुरूवार की शाम साढ़े पांच बजे का समय दिया था. उसी के तहत चंपई सोरेन ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने 43 विधायकों के समर्थन का वीडियो भी दिखाया. इस मौके पर महागठबंधन दलों के नेता आमलगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंह, प्रदीप यादव और झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद थे.