BIHAR NEWS :बिहार के गोपालगंज में हथियारबंद बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह 10 बजे ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक और श्रीराम फाइनांस कंपनी में डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस बीच जब एक कर्मचारी ने घटना का विरोध किया तब उसे गोली मार दी गई. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डकैत छह से भी ज्यादा की संख्या में पहुंचे हुए थे. अभी बैंक ठीक से खुला भी नहीं था. कर्मचारियों का आना-जाना अभी लगा हुआ था. इस बीच ही बदमाश फायरिंग करते हुए ओरिएंटल बैंक और श्रीराम फाइनांस कंपनी में घुस गए. बैंक प्रबंधक समेत अन्य को बंधक बना लिया और स्ट्रांग रूम की चाबी लेकर नकदी लूटकर फरा हो गए. सभी नकाब पहने हुए थे.
फाइनांस कर्मी बबलु को मारी गोली
घटना के समय श्रीराम फाइनांस कंपनी का कर्मचारी बबलु ने घटना का विरोध किया था. इस बीच बदमाशों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद बबलु को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सभी के मोबाइल और कैश लेकर भागे बदमाश
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों का मोबाइल बदमाशों ने ले लिया था. इस बीच अचानक से सायरन बजने लगी थी और बदमाश सायरन की आवाज सुनते ही वहां से फरार हो गए. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि घटना के बाद टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.