JHARKHAND NEWS : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से 5 दिनों की रिमांड पर लिया जाएगा. यह फैसला पीएमएलए कोर्ट की ओर से दिया गया है. ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को 10 दिनों की रिमांड पर लेने का पत्र दिया गया था.
हेमंत सोरेन के अधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुरक्षा कारणों से जेल में ही पूछताछ करने की गुजारिश अदालत से की गई है. इसके लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की गई है.
एक फरवरी को किया गया था कोर्ट में पेश
हेमंत सोरेन को एक फरवरी को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. जमीन घोटाला मामले में लंबे समय तक पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को देर रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद राजभवन जाकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था. फिर ईडी की टीम उन्हें लेकर ईडी के गेस्ट हाउस गई थी. वहीं पर उन्होंने रात गुजारी थी.