जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में पांच सालों तक अपना कार्यकाल पूरा करनेवाले इंसपेक्टरों का दूसरे जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसमें शहर के कई मुख्य थानेदार भी शामिल हैं. इसमें दो दर्जन से भी ज्यादा इंसपेक्टर शामिल है. इस तरह का ट्रांसफर सिर्फ इस जिले में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में किया गया है.
मानगो के थानेदार सह इंसपेक्टर विनय कुमार का ट्रांसफर कोडरमा जिले में किया गया है. इसी तरह से परसुडीह के थानेदार राम कुमार वर्मा को रांची जिला भेजा गया है. रणविजय शर्मा को चाईबासा, हीरालाल महतो को जैप टीसी पदम, विष्णु प्रसाद राउत को धनबाद भेजा गया है.
नरेश प्रसाद का सीआईडी में तबादला
नरेश प्रसाद सिन्हा का तबादला सीआईडी में कर दिया गया है. बीरेंद्र कुमार राजवंशी को जमशेदपुर हेडक्वार्टर भेजा गया है. उपेंद्र कुमार मंडल को एंटी करप्शन ब्यूरो झारखंड, कृष्णकांत पंडा को हजारीबाग जैप में भेजा गया है. अजय कुमार का तबादला सरायकेला-खरसावां जिले में किया गया है.
जुगसलाई थानेदार का सरायकेला हुआ तबादला
जुगसलाई के थानेदार कुणाल कुमार का तबादला सरायकेला जिले में कर दिया गया है. राजीव रंजन को चाईबासा भेजा गया है. रेणु गुप्ता का तबादला स्पेशल ब्रांच में किया गया है. संदीप रंजन को स्पेशल ब्रांच भेजा गया है. बागबेड़ा थानेदार अखिलेश मंडल को स्पेशल ब्रांच भेजा गया है.
एमजीएम थानेदार राजू का हुआ सरायकेला तबादला
एमजीएम के थानेदार राजू का सरायकेला तबादला कर दिया गया है. अंजनी कुमार का चाईबासा, दीपक कुमर को स्पेशल ब्रांच भेजा ग या है. मिथिलेश कुमार भी स्पेशल ब्रांच में योगदान देंगे. शंभू प्रसाद गुप्ता को सरायकेला, तरूण कुमार को चाईबासा, संगीता को सीटीसी मुसाबनी भेजा गया है.