Ranchi : राजधानी रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जहां झारखंड में चल रहे वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई, वहीं आगामी विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति भी बनाई गई.
नयी सरकार को लेकर विपक्ष में अंतर्विरोध : अमर बाउरी
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुये नेता प्रतिपक्ष ने अमर बाउरी ने झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को बधाई दी. साथ ही, कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री अच्छी तरह से सरकार चलाएं और कांग्रेस की बातों में ना रहे. क्योंकि कांग्रेस हमेशा आंतरिक मतभेद पैदा करती है. कांग्रेस तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की जननी है. वहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों के हैदराबाद जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सरकार तुष्टीकरण को बढ़ावा देने वाली सरकार है, यह हैदराबाद नहीं जाएगी तो क्या अयोध्या जाएगी ? यह मूलवासीय और आदिवासी को ठगने वाली और राज्य को लूटनेवाली सरकार है. इनमें आपसी विश्वास की कमी और अंतर्विरोध का माहौल है. (नीचे भी पढ़ें)
वंशवाद की राजनीति पर हमला
उन्होंने कहा कि अपने ही तीन विधायकों को तत्कालीन सरकार ने जेल में भेजने का काम किया था. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने वंशवाद की राजनीतिक पर हमला बोलते हुए कहा कि यह देश की राजनीति के लिए दीमक की तरह है. इससे हर हाल में बचने की जरूरत है.