जमशेदपुर : जिले के बोड़ाम प्रखंड के गोरडीह पंचायत में मनरेगा का काम मजदूर हाड़ तोड़ मेहनत करके कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मजदूरी समय पर नहीं मिल रही है। ऐसे में उनकी हालत बिगड़ती जा रही है। उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वे मजदूरी देने की मांग को लेकर सरकारी अधिकारियों के पास भी अपना दुखड़ा रो चुके हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
मनरेगा से 80/80 का चल रहा है डोभा निर्माण कार्य
मजदूरों ने बताया कि वे पेनादा गांव में फिलहाल भागीरथ महतो की जमीन पर 80/80 का डोभा निर्माण कार्य में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि जब से वे यहां पर काम कर रहे हैं, तबसे मजदूरी नहीं मिली है।
डेढ़ माह से नहीं मिली है मजदूरी
मजदूरों का कहना है कि उन्हें डेढ़ माह से मजदूरी नहीं मिली है। टुसू पर्व के समय मजदूरों को लग रहा था कि उन्हें मजदूरी मिलेगी, लेकिन उनकी आस पूरी नहीं हुई। टुसू उनका सबसे बड़ा पर्व है, लेकिन इस बार वह भी फीका रहा। न बच्चों के लिए कपड़े खरीद सके और न ही उन्हें भरपेट गुड़-पीठा ही खिला सके।