JHARKHAND NEWS :जमीन घोटाले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की ओर से शनिवार की शाम से पूछताछ शुरू कर दी गई है. यह पूछताछ रांची के हिनू क्षेत्रीय कार्यालय में की जा रही है. इसके पहले ईडी की टीम हेमंत सोरेन को लाने के लिए होटवार जेल पहुंची थी.
हेमंत सोरेन को ईडी की ओर से कोर्ट के आदेश पर 5 दिनों की रिमांड पर लिया गया है. रिमांड का समय शनिवार की शाम से शुरू हो गया है.
रिमांड पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना नहीं हो
कोर्ट ने ईडी से कहा कि रिमांड के दौरान उनकी ओर से शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया जाएगा. इस बीच मेडिकल चेकअप भी कराने के लिए कहा गया है. कोर्ट ने पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों से मुलाकात करने की भी छूट दी है. मुलाकात के लिए परिवार के लोगों को 30 मिनट तक का समय दिया गया है.
जमीन घोटाले में हुई है गिरफ्तारी
झारखंड के पूर्व सीएम की गिरफ्तारी जमीन घोटाले में की गई है. ईडी की ओर से उन्हें 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड की मांग ईडी की ओर से की गई थी, लेकिन 5 दिनों की रिमांड मिली है.