DELHI NEWS : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर ईडी की ओर से छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी ईडी की ओर से 12 ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.
दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार को लेकर ईडी पूरी तरह से एक्शन में है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ही सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के आवास पर छापेमारी की जा रही है.
12 जगहों पर चल रही है छापेमारी
ईडी की ओर से दिल्ली में कुल 12 ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. इसमें दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार भी शामिल हैं.
टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप
जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप है. इसको लेकर एसीबी की ओर से मामला दर्ज किया गया था. उसके आधार पर ही ईडी की ओर से मामले में कार्रवाई की जा रही है.
क्या है आरोप
पूरे प्रकरण में सीबीआई की ओर से मामला दर्ज किया गया है. मामले में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड के तत्कालीन चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा ने मेसर्स एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 38 करोड़ रुपये का टेंडर दिया था. वहीं कंपनी मापदंडों पर खरी नहीं फतरी थी. ईडी ने पीएमएल के तहत 31 जनवरी को जगदीश अरोड़ा को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि फर्जी दस्तावेज से टेंडर लिया गया था. टेंडर मिलने के बाद जगदीश अरोड़ा को रिश्वत के रूप में 3 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों के माध्यम से दिए गए.